सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयबीर सिंह तथा परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग अभियान के दौरान कुल 20 चालान तथा 01 वाहन सीज किया गया, जबकि 08 वाहन चालकों के लाइसेंस निलम्बन करने की संस्तुति की गई।
उप जिलाधिकारी श्रीनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीनगर, खिर्सू तथा बद्रीनाथ मार्ग सहित विभिन्न स्थलों पर चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें हेलमेट, सीट बेल्ट, बिना लाइसेंस, क्षमता से अधिक यात्री सहित अन्य मामलों में 20 चालान किए गये। उन्होंने वाहन चालकों को निर्देशित किया यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि वाहन क्षमता के अनुसार ही यात्रियों को बिठायें। कहा कि चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है। उन्होंने वाहनों चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिये, जिससे स्वयं के साथ-साथ यात्री सुरक्षित रह सकेंगे।
Deepak Naudial
Editor