जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों के तहत मंगलवार 26 जुलाई को पौड़ी में कारगिल दिवस व दिवस दिवस के रुप में मनाया जाना है इसको लेकर नगर पालिका परिषद पौड़ी की ओर से शहीद स्मारक पौड़ी में साफ-सफाई बनाई रखने के निर्देशों का पालन करते हुए अधिशाषी अधिकारी द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि शहीद स्मारक पर साफ सफाई व्यवस्था कर ली गई है बताया कि स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फैरी निकाली जाएगी शहीद स्मार्क पर माल्यार्पण व गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। उसके उपरांत प्रेक्षागृह में स्वतंत्रता सैनानियों व शहीद परिवारों के परिजनों की उपस्थिति में शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण/श्रद्धांजलि तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
सिद्धांत उनियाल
संपादक