शनिवार को मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह करीब 10 बजे से ही रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बारिश से आमजनजीवन भी प्रभावित रहा। जिले के नैनीडांडा, धुमाकोट, सतपुली, चौबटटाखाल आदि क्षेत्रों में भी सुबह से रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिले के अधिकाशं क्षेत्रों में शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। वहीं, मौसम विभाग द्वारा जिले में भारी बारिश होने की चेतावनी के बाद डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने आरईएस सिस्टम से जुड़े सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं
Deepak Naudial
Editor