पौड़ी जिले में पैठाणी बाजार का अस्तित्व अब खतरे में है, दरअसल प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिले के लोक निर्माण विभाग ने पैठाणी के व्यापारियों को अतिक्रमण हटवाने का नोटिस भेजा है ताकि सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा सके, सड़क चौड़ीकरण के चलते यहां के व्यापारिक प्रतिष्ठानों का अस्तित्व अब अतिक्रमण की जद में हैं, स्थानीय व्यापारियों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सड़क चौड़ीकरण की बजाय अगर सरकार बाईपास का निर्माण करेगी तो यहां का बाजार अपनी अस्तित्व बरकरार रख सकता है जो कि वर्षों पूर्व से यहां बसा हुआ है, स्थानीय लोगो ने बताया कि उनके मकान और दुकानें वर्षो से इस बाजार में बसी है ऐसे में बाजार से अतिक्रमण हटवाया गया तो उनके आगे आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इसे राजनीतिक दबाव का परिणाम बताते हुए कहा कि यहाँ पर केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का वाहन फंसने के चलते अब सड़क को चौड़ीकरण करने का दबाव बनाया जा रहा है, कहा बाजार तब से यहां बसा हुआ है जब सड़क भी यहां नही पहुंची थी ऐसे में उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार बुलडोजर चलाने से पहले व्यापारियों व स्थानीय लोगों के साथ बैठकर कोई वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करें, इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की हैं कि अगर सरकार चौड़ीकरण करवाना ही चाहती है तो वे बाजार को तोड़ने से पहले व्यापारियों व स्थानीय लोगों को उचित मुआवजा दें, जिससे यहां के लोगो को बेघर व बेरोजगार होने से बचाया जा सके।
सिद्धांत उनियाल
संपादक