श्रीनगर-पौड़ी मोटर मार्ग पर गंगा के दर्शन के पास गुलदार के शावक के शव मिलने की सूचना के बाद हडकंप मच गया। यहॉ से आवाजाही कर रहे यात्री भी वाहन रोककर गुलदार के बच्चे को देखने लगे। जिससे गंगा दर्शन के पास भारी भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना प्रशासन को मिलने के बाद मौके पर पहुॅची वन विभाग, पुलिस व तहसील प्रशासन ने भीड़ को हटाते हुए शव को कब्जे में लिया। वन विभाग द्वारा जब शव की जॉच की गई तो पता चला कि वह गुलदार का शावक नहीं है बल्कि एक व्यस्क जंगली बिल्ली थी। जो सड़क पार करते हुए वाहन की चपेट में आ गई थी जिससे उसकी मौत हो गई। डीएफओ पौड़ी का कहना है कि यह जंगली बिल्ली गुलदार प्रजाती की है इसलिए प्रथम दृष्टिया यह देखने में गुलदार के बच्चे की तरह लग रहा था।
सिद्धांत उनियाल
संपादक