नगर पालिका पौड़ी के वार्ड संख्या-11 में सभासद के रिक्त पद पर चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। रविवार को एक प्रत्याशी द्वारा नाम वापिस लिए जाने के बाद अब चुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में रह गए है। रिटर्निंग अधिकारी सुशीला कोठियाल ने बताया कि सभासद के अनुसूचित जाति आरक्षित वार्ड-11 में चार प्रत्याशियों दलीप, योगेश, अजयपाल सिंह व गौरव कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। रविवार को नामवापसी के दिन योगेश ने अपना नाम वापस ले लिया। अब इस उपचुनाव में 3 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। बताया कि तीनो प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन भी कर दिया गया है। बताया कि 12 जून को मतदान व 14 जून को मतगणना की जाएगी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक