सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत परिवहन विभाग पौड़ी की ओर विकासखंड कोट के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय देवार और राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवार में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने चित्रकला, कविता, सुलेख तथा निबंध आदि से अपने- अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मौजूद रहे परिवहन कर अधिकारी तारकेन्द्र वैष्णव ने शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया साथ ही अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी नियमों के पालन के लिए जागरूक करने का अग्रह किया गया ताकि सभी लोग नियमों का पालन करे और सड़क दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग सके वहीं उत्साहवर्धन के लिए बच्चों को स्कूल बैग भी वितरित किए गए।
सिद्धांत उनियाल
संपादक