– कोटद्वार मैं आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा
राजनीतिक दलों के माथे पर खींची चिंता की लकीरें
-कोटद्वार आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में जुटी भीड़ ने के राजनैतिक दलों की चिंता बढा दी है। तिरंगा यात्रा के लिए कोटद्वार के प्रवेश द्वार से नगर के बीच से मालवीय उद्यान तक आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल के स्वागत के लिए जिस तरह से लोगों की भीड़ जुटी, उसने राजनीतिक दलों के समीकरण बिगाड़ने के संकेत दे दिए हैं।जिस तरह तिरंगा यात्रा में सैकड़ों लोगों और युवाओं का हुजूम उमड़ा उससे कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखने को मिला।
कर्नल कोठियाल ने कहा आम आदमी पार्टी धर्म की नहीं कर्म की राजनीति करती है प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग समस्याएं हैं आम आदमी पार्टी क्षेत्र की जनता से उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर 2022 के घोषणा पत्र में रखेगी और उन समस्याओं का निराकरण करेगी आम आदमी पार्टी में उन सब का स्वागत है जो धर्म की जाति की राजनीति न करता हो जिसके व्यक्तिगत स्वार्थ ना हो उन सबका का आम आदमी पार्टी में स्वागत है।