पौड़ी शहर से केंद्रीय विद्यालय और सत्याखाल को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर बैंजवाड़ी गांव के पास एक ट्रक देखते ही देखते खाई में जा गिरा गनीमत रही कि ट्रक के खाई में गिरने से पहले ही ट्रक के चालक और परिचालक सुरक्षित ट्रक से बाहर निकल गए। वही गांव के ही रहने वाले ग्रामीणों ने खाई में गिर रहे ट्रक का वीडियो भी कैमरे में कैद किया है। जानकारी के अनुसार ट्रक सड़क पर पेंटिंग कार्य में लगा हुआ था जिस जगह पर ट्रक खाई में गिरा उस स्थान पर सड़क पर खाई की तरफ से दो सप्ताह पूर्व दीवार/पुस्ता का निर्माण किया गया था। इस जगह पर सड़क पर चल रहे ट्रक का पहले पिछला टायर धसा और धीरे-धीरे ट्रक खाई में गिर गया ट्रक के खाई में गिरने से सड़क पर हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता की पोल भी खुल गयी। वही लोक निर्माण विभाग पौड़ी के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल ने बताया कि पौड़ी से सत्यतखाल जाने वाले मोटर मार्ग पर इन दिनों सड़क के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है वही ट्रक लोड होने के चलते यहां पर कच्चा पुस्ता धीमे-धीमे ढहने लगा और ट्रक कुछ देर बाद खाई में जा गिरा उन्होंने ठेकेदार को निर्देशित किया है कि आवासीय बस्ती होने के चलते यहां पर पक्के पुस्ते का निर्माण किया जाए ताकि आने वाले समय में इस तरह की कोई घटना दोबारा से ना हो।
सिद्धांत उनियाल
संपादक