कीर्तिनगर विकासखंड के चौरास इलाके के थापली गांव में आज बड़ा हादसा हो गया. यहां एक घर में पहले गैस के सिलेंडर से तेजी से लीकेज हुआ. बाद में ये सिलेंडर फट पड़ा. इससे घर में मौजूद दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से 108 के जरिए बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया है.डॉक्टरों की देखरेख में दोनों घायल लोगों का इलाज चल रहा है. दोनों लोग कीर्तिनगर में मजदूरी का काम किया करते थे. दोनों मूल रूप से किशनगंज बिहार के रहने वाले हैं. घटना के अनुसार थापली में किराए के कमरे के रह रहे मुजम्मिल और आजाद के कमरे में आज सुबह गैस के सिलेंडर में लीकेज हो गया. थोड़ी देर में ही गैस सिलेंडर फट पड़ा. ब्लास्ट होने से एक दीवार टूट गयी. मुजम्मिल और आजाद दोनों व्यक्ति बुरी तरह से लहू लुहान हो गए. दोनों को घायल अवस्था में बेस अस्पताल श्रीकोट भर्ती किया गया है।कीर्तिनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि घायलों को बेस अस्पताल श्रीकोट भर्ती किया गया है. घर में सिलेंडर में लीकेज होने से विस्फोट हुआ. मामले की जांच की जा रही है. तभी सही जानकारी मिल सकेगी.
सिद्धांत उनियाल
संपादक