वन विभाग द्वारा 1 जुलाई से 8 जुलाई तक वन महोत्सव को धूमधाम से मनाया जाना है जिसको लेकर आज राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिराला विकासखंड कोट में सिविल एवं सोयम वन विभाग पौड़ी के कर्मचारियों और स्कूल के शिक्षकों व स्कूली छात्र छात्राओं की ओर से वृक्षारोपण किया गया। वही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुशीला नौटियाल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार स्कूली छात्र छात्राओं को जागरूक किया जाता है वन विभाग की ओर से चलाए जा रहे वन महोत्सव के तहत स्कूली छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग भी गया साथी सभी बच्चों को इसके रखरखाव और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जागरूक किया गया है.वहीं इस कार्यक्रम में वन पंचायत सरपंच महावीर सिंह, ग्राम प्रधान सिराला दिगम्बर सिंह, वन आरक्षी विनोद सिंह के साथ स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक