गढ़वाल वन प्रभाग के पूर्वी अमेली रेंज थलीसैण में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष में तहसील थलीसैण के तहसीलदार आनंद पाल द्वारा पौध रोपण किया गया। कार्यक्रम में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता सिविर पौड़ी गढ़वाल के पी0एल0वी0 अमित देवी द्वारा पौध का रोपण किया गया। थलीसैण अनुभाग के वन दरोगा अरविन्द रावत ने बताया कि हर साल 1 से 7 जुलाई तक वृक्षारोपण कर वन महोत्सव को मनाया जाता है। वृक्षारोपण को महत्व देने के लिये वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। वहीं वन क्षेत्राधिकार शुचिता चौहान ने लोगो से अपील की है की अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा भरा रखा जाय ताकि पर्यावरण में स्वच्छता व शुद्धता बनी रह सके।
सिद्धांत उनियाल
संपादक