कोट ब्लॉक के सिद्धपीठ भुवनेश्वरी मंदिर में बुधवार को वासन्तीय नवरात्री के प्रथम दिवस में भुवनेश्वरी प्रबन्धन समिति द्वारा आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के साथ निबन्ध, चित्रकला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ हो गया है , प्रथम दिवस में अनेक छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमे परिवर्तन पब्लिक स्कूल कांडा, बुरांशी, भुवनेश्वरी आदि के छात्रों ने प्रतिभाग किया।परिवर्तन विद्यालय के छात्रों द्वारा शानदार गढवाली मां नन्दा के जागर सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आगाज किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विरेन्द्र जुयाल द्वारा पत्रिका का विमोच किया गया अन्य प्रबन्धन समिति के सचिव सतीश जुयाल, अध्यक्ष दिगम्बर जुयाल, अनसुया प्रसाद सुन्दरियाल, नवेन्द्र आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का कुशल संचालन आचार्य नवीन ममगाँई ने किया।
Deepak Naudial
Editor