जिला योजना, राज्य योजना और बीस सूत्री विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने ऐसे सभी विभाग जिनकी वित्तीय प्रगति 20 प्रतिशत से निम्न है उनका स्पष्टीकरण लेने के निर्देश देते हुए कहा कि अगली बैठक में पूर्व यदि अपेक्षित प्रगति नही कर पाते तो उसका वेतन आहरित न करने की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने पर्यटन, सामुदायिक विकास, प्राथमिक शिक्षा, कृषि विभाग, लघु सिंचाई और पूल्ड हाउस के निम्न खर्च करने की प्रगति पर फटकार लगायी तथा सख्त चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों में प्रगति संतोषजनक नही पायी गयी तो कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि यदि विकास कार्यों में कोई रिक्त आती है तो उसको समय रहते प्रकाश में लायें लेकिन किसी भी तरह से गुणवत्ता और प्रगति से समझौता नही किया जायेगा।
बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो विभाग अभी तक सी और डी श्रेणी में है वे तत्काल उनकी प्रगति में सुधार करके ए अथवा कम-से-कम बी श्रेणी में आना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यों की तीव्र प्रगति करने अथवा मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायतों को भी तेजी से निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विधायक निधि के कार्यों करने की प्रगति में भी सुधार लाने के निर्देश दिये।
सिद्धांत उनियाल
संपादक