विधानसभा चुनाव के तहत 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार को प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यशाला में नोडल अधिकारी अमरेंद्र सिंह चौधरी ने कार्मिकों को पोस्टल बैलेट गणना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होने जिले के सभी विधानसभाओं की मतगणना के लिए पोस्टल बैलेट की जानकारी संबंधित कार्मिको को दी। उन्होंने कार्यशाला में मौजूद कार्मिकों को कहा कि पोस्टल बैलेट प्राप्त होने पर उसकी भली-भांती जांच कर ही उसे खोले। कहा कि पोस्टल बैलेट पर मतदाता द्वारा हस्ताक्षर या गलत चिन्ह लगाया गया है तो वह पोस्टल बैलेट निरस्त किया जाएगा। मतदाता द्वारा पोस्टल बैलेट पर सही प्रक्रिया किए जाने पर ही उसकी गणना की जाएगी। साथ ही उन्होंने पोस्टल बैलेट की गणना हेतु नियुक्त किए गए आब्जर्वर व एआरओ को पोस्टल बैलेट की गणना के समय उसकी गोपनीयता बनाए रखने को कहा। कहा कि कार्यशाला में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुये गंभीरता से कार्य करे। इस अवसर पर 422 आब्जर्वर व एआरओ ने हिस्सा लिया। जिन विधानसभाओं के लिए आब्जर्वर व एआरओ नियुक्त हुए हैं वह उसी विधानसभा मतगणना कक्ष में समय से पहुंचे।
Deepak Naudial
Editor