विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य मे गढवाल वन प्रभाग पौड़ी की पूर्वी अमेली रेंज थलीसैंण द्वारा पर्यावरण के लिये जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। वन दरोगा अरविंद रावत ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। 2023 वर्ष की थीम है “Solutions to Plastic Pollution” यानि आधुनिकता के इस दौर में हमें और हमारी प्रकृति को प्लास्टिक प्रदूषण से हो रहे नुकसान पर केंद्रीत करना है.प्लास्टिक के उत्पादन में कई तरह के नुकसानदायक पदार्थ मिलते हैं, जो हमारे और जनजीवन सहित पूरे पर्यावरण के लिए हानिकारक है. जिस प्लास्टिक को हम कचरा समझ कर कूड़े में फेंक देते हैं, असल में वही कूड़ा हमारे पर्यावरण को दूषित कर रहा है और मानव और पशु पक्षियों को खतरे में डाल रहा है। कार्यक्रम मे थलीसैंण तहसील के तहसीलदार आनंद पाल, नगर पंचायत के सी0ओ0 शैलेन्द्र नेगी, राजस्व उप निरीक्षक अशोक कुमार, कैन्यूर पूर्व प्रधान शआनंद द्वारा नगर पंचायत प्रांगण मे काफ़ल की पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम मे वन विभाग से अधिकारी/कर्मचारीयो से अरविन्द रावत वन दरोगा उपस्थित रहे। इस मौके पर तहसीलदार थलीसैंण द्वारा वन विभाग से संचालित प्रधानमंत्री श्री मोदी के संयुक्त राष्ट्र में “Mission LiFE- Lifestyle For Environment” (पर्यावरण के लिए जीवनशैली) के तहत पर्यावरण की स्वच्छता हेतु समस्त उपस्थित लोगों को सपथ भी दिलाई गई।
सिद्धांत उनियाल
संपादक