भुवनेश्वरी सिद्धपीठ में पांचवें नवरात्र में मां भुवनेश्वरी के स्कन्द रूप पूजन के बाद मध्याहन धूयेंल ने सभी भक्तों ने वाद्ययत्रों घंटा घडियालों के साथ मां की परिक्रमा की तत्पश्चात भुवनेश्वरी मन्दिर समिति दिल्ली द्वरा आ़योजित कीर्तन प्रतियोगिता में शुक्रवार को रैवासी कीर्तन मंडली पौड़ी, बुंरासी, कोट, बुडोली, की टीम ने हिस्सा लिया। राजकीय इंटर कालेज कोट व आचार्य अमलानन्द संस्कृत विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुति देकर सभी को आकर्षित किया। संचालन आचार्य नवीन ममगांई ने किया ।
सिद्धांत उनियाल
संपादक