नेहरू युवा केंद्र पौड़ी द्वारा चलाए जा रहे युवा मंडल विकास कार्यक्रम में बुधवार को युवा मंडल का गठन किया गया।
नेहरू युवा केंद्र पौड़ी द्वारा युवा मंडल विकास कार्यक्रम के तहत युवा मंडल बनाने का काम किया जा रहा है। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पारस रावत ने नेहरू युवा केंद्र पौड़ी द्वारा चलाए जा रहे युवा मंडल विकास कार्यक्रम में बुधवार को युवा मंडल का किया गठन। नेहरू युवा केंद्र पौड़ी द्वारा युवा मंडल विकास कार्यक्रम के तहत युवा मंडल बनाने का काम किया जा रहा है।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पारस रावत ने बताया कि उनके द्वारा बुधवार को पौड़ी ब्लॉक के भीताई, असनोली, ग्राम पंचायत गिरगांव, चवत, कोडला, अमकोटी व बडकोट में 15से 29 वर्ष के युवाओं का युवा मंडलों का गठन किया गया। युवा मंडल से युवाओं को जोड़ने का उद्देश्य युवाओं को मंच प्रदान करवाना व युवाओं का सर्वांगीण विकास करना है। कहा कि आज हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के युवा सब कुछ होने के बाद भी सुविधाओं से वंचित रह जाते है। ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे युवा जो प्रतिभावान हैं उन्हें मंच प्रदान करवाना व उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य नेहरू युवा के केंद्र युवा मंडलों के माध्याम से करता है। वहीं इस कार्यक्रम में आकाश रावत, अंश मंद्रवाल, अखिलेश नौटियाल,कविता पंवार आदि लोग मौजूद रहे। बताया कि उनके द्वारा बुधवार को पौड़ी ब्लॉक के भीताई, असनोली, ग्राम पंचायत गिरगांव, चवत, कोडला, अमकोटी व बडकोट में 15से 29 वर्ष के युवाओं का युवा मंडलों का गठन किया गया। युवा मंडल से युवाओं को जोड़ने का उद्देश्य युवाओं को मंच प्रदान करवाना व युवाओं का सर्वांगीण विकास करना है। कहा कि आज हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के युवा सब कुछ होने के बाद भी सुविधाओं से वंचित रह जाते है। ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे युवा जो प्रतिभावान हैं उन्हें मंच प्रदान करवाना व उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य नेहरू युवा के केंद्र युवा मंडलों के माध्याम से करता है। वहीं इस कार्यक्रम में आकाश रावत, अंश मंद्रवाल, अखिलेश नौटियाल,कविता पंवार आदि लोग मौजूद रहे।
Deepak Naudial
Editor