एनएसयूआई ने फूंका उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का पुतला
श्री देव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएससी छठवें सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए है परीक्षा परिणामों को लेकर छात्रों में आक्रोश है छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा परीक्षा परिणाम में अनियमितताएं बरती गई हैं इसी को लेकर एनएसयूआई छात्र संगठन ने कोटद्वार के महाविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन करते हुए कॉलेज प्रशासन और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया
वह छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु बोखंडी ने कहा जो परीक्षा परिणाम आए हैं उन परिणामों में 70% बच्चों को फेल किया गया है। छात्रों का कहना है कि ओएमआर शीट जब उन्होंने घर जाकर रिचेक किया तो वह सब पास थे कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों पर अनावश्यक रूप मैं बैक लगाई जा रही है। हमारी कॉलेज प्रशासन से मांग है कि प्रशासन द्वारा जो भी अनियमितताएं बरती गई हैं उनको जल्द से जल्द ठीक किया जाए। नहीं तो छात्र संघ अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरेगा
सिद्धांत उनियाल
संपादक