21.12.2021/कांग्रेस होगी मजबूत/ राकेश पंत/कोटद्वार
एंकर- हिमाचल प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री एवं गढ़वाल लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार आज कोटद्वार पहुंचे। जंहा पर लोकसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने के लिए कहा। इसी दौरान गढ़वाल प्रभारी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि 2022 में उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है क्योंकि पूरा देश डबल इंजन सरकार से त्रस्त है। जिस तरह से देखा जा रहा है कि डबल इंजन के नाम पर उत्तराखंड को भाजपा के द्वारा छलने का प्रयास किया गया और जिसको उत्तराखंड की जनता भली-भांति समझ चुकी है भाजपा देश को हसीन जुमले दिखाते हुए महंगाई चरम पर पहुंचा दी है वहीं महिलाओं के लिए भी घर चलाना मुश्किल हो गया है। रोजमर्रा की चीजें आम जनता के लिए खरीदना एक सपना सा लग रहा है जिसका जवाब देने के लिए अब उत्तराखंड की जनता तैयार बैठी हुई और कांग्रेस को अपनी आस भरी निगाहों से देख रही है जनता भी समझ चुकी है कि देश और प्रदेश को केवल कांग्रेस ही विकास के पथ पर ले जा सकती है और अब भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठी हुई है।
बाइट-कुलदीप कुमार-गढ़वाल लोकसभा प्रभारी,कांग्रेस
सिद्धांत उनियाल
संपादक