कोतवाली पौड़ी के पाबो पुलिस चौकी क्षेत्र गांव बगड़ में 78 वर्षीय एक बुजुर्ग सावित्री देवी की हत्या की आशंका। क्षेत्र में डर का माहौल बता दे घटना के वक्त बुजुर्ग महिला घर में अकेली थी बेटा अपने मवेशियों को जंगल में चराने के लिए गया था तो बहू खेतों में घास काटने बुजुर्ग महिला के नाती और नातिन स्कूल गए थे जब परिजन घर वापस आए तो देखा कि बुजुर्ग महिला घर के चौखट के पास गिरी हुई है सिर के पीछे चोट के निशान भी थे अंदर जाकर देखा तो घर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। घर के अंदर से सोने की एक नथ 3 अंगूठियां तीन लॉकेट और ₹60000 गायब थे । इस घटना की सूचना पर पुलिस को दी गई मौका ए वारदात पर पहुंच पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
सिद्धांत उनियाल
संपादक