जहां कही गई हड्डियां तोड़ने की बात वहां पहुंचे उमेश कुमार
हरिद्वार जिले की ख़ानपुर विधानसभा सीट इस वक्त सबसे बड़ी हॉट सीट बनी हुई है।
आपको बता दें कि वर्तमान विधायक कुँवर प्रणव का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने पत्रकार उमेश कुमार के लिए ख़ानपुर विधानसभा क्षेत्र के कुँवा खेड़ा गाँव मे आने पर हड्डियां तुड़वाने की बात कही थी।
उसी का जवाब देते हुए पत्रकार उमेश कुमार आज कुँवा खेड़ा गाँव पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनके स्वागत में पूरे गाँव मे रैली निकालकर उनका स्वागत किया।
उमेश कुमार ने कहा कि वर्तमान विधायक कुँवर प्रणव का एक ऑडियो सभी लोगों ने सुना होगा जिसमें उनके द्वारा मेरी हड्डियां तुड़वाने की बात कही जा रही है।
उन्होंने कहा कि इंसान को हमेशा चुनौतीयाँ स्वीकार करनी चाहिए इसी कड़ी में यहाँ आया हूँ औऱ जनता का आपार प्यार ,समर्थन और आश्रीवाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गुंडई ,तानाशाही ,साम्प्रदायिकता फैलाना वो चाहते हैं जनता नहीं चाहती। वर्तमान विधायक कुँवर प्रणब पर निशाना साधते हुए उमेश कुमार ने कहा कि लोगो को डराना ,धमकाना ,फर्जी मुकदमे दर्ज कराना , तानाशाही ,गुंडई दिखाने के इस कालखंड का अंत करने मैं यहाँ आया हूँ । मैं इसको खत्म करके ही यहाँ से जाऊंगा इससे पहले यहाँ से नही जाऊँगा।