पौड़ी कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलेठी के समीप पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें वाहन सवार चालक घायल हो गया। सतपुली थानाध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त हुयी कि पाटीसैन से सतपुली की ओर आ रहा पिकअप वाहन मलेठी के समीप खाई में गिर गया है । जिसकी सूचना मिलते ही सतपुली पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन से घायल चालक को निकाला गया । जिसमें वाहन चालक घायल हो गया जिसे मामूली चोट आई है। घायल को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में प्राथमिक उपचार के उपरान्त छुट्टी दे दी गयी ।


पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त