वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब की बिक्री/ तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्गत निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 31.01.2023 को कोतवाली लैन्सडाउन पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग 02 अभियुक्तों को लैन्सडाउन तिराहा गुमखाल के पास से वाहन संख्या UK 07 BJ 0880 (स्वीफ्ट कार) में 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (09 पेटी 08 PM व्हस्की, 01 पेटी मेकडावल व्हस्की एवं 01 पेटी कमाण्डर रम) का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह शराब को राजस्व क्षेत्र के दूर-दराज के गांवो में जाकर मंहगे दामों पर बेचते हैं।
सिद्धांत उनियाल
संपादक