वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा “एक साझू प्रयास पुलिस वाला गुरजी का साथ” यानि “आपका और पुलिस का सामूहिक प्रयास” की थीम पर थानों पर नियुक्त समस्त हेल्प डेस्क कार्मिकों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत शिक्षण संस्थानों में जाकर छात्राओं को जागरूक करते हुये आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में आज महिला हेल्प डेस्क लक्ष्मणझूला द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज गंगाभोगपुर,श्रीनगर द्वारा जीजीआईसी श्रीनगर, थलीसैण द्वारा राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज, धुमाकोट द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज कोचियर एवं महिला हेल्प डेस्क रिखणीखाल कार्मिकों द्वारा प्राथमिक विद्यालय डाबरी में जाकर छात्राओं को जागरूक कर निम्न जानकारियाँ दी गयी जिसमें Self Defence Training/UAC (Un Armed Combat) का प्रशिक्षण दिया गया। जिससे स्कूली छात्राओं में सुरक्षा की भावना जागृत होगी एवं जो उनको विपरीत परिस्थितियों में बहादुरी से सामना करने में सहायक होगी। सोशल साइट्स (फेसबुक इन्टाग्राम आदि) पर असामाजिक तत्वों द्वारा फेक आईडी बनाकर छात्राओं के साथ ब्लैकमेल जैसी घटनायें की जाती हैं, इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिये छात्राओं को साईबर सेफ के बारे में जानकारी दी गयी। पोक्सो एक्ट/Legal Rights के बारे में जानकारी दी गयी, जिससे छात्राओं को अपने कानूनी अधिकारों के सम्बन्ध में जानकारी होगी। गुड टच बेड टच के अन्तर के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक