राजस्व से नियमित पुलिस व्यवस्था में सम्मिलित नौगांव में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पौडी द्वारा ग्राम गहड व ल्वाली में समस्त ग्रामीणो,जनप्रतिनिधियों के साथ मिटींग ली गई जिसमें ग्रामीणो को अवगत कराया शासन के आदेशानुसार आपके गाँव कोतवाली पौडी क्षेत्र में सम्मलित हो गये है तथा ग्रामीणो से उनकी समस्या की जानकारी ली गई कोई भी समस्या हेतु कोतवाली पौडी व डायल112 में सूचित कराने हेतु अवगत कराया गया साथ ही नशे के प्रभाव व दुष्प्रभाव/रोकथाम के सम्बन्ध में जागरुक किया गया नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना होने पर पुलिस /112 को सूचित करने की अपील की गई तथा वर्तमान में चल रहे अन्य अभियान गौरा शक्ति कार्ययोजना महिलाअपराध,की जानकारी साईबर क्राईम के सम्बन्ध में भी अवगत कराकर जागरुक किया गया ।
साईबर क्राईम क्राईम के सम्बन्ध में ग्रामीणो/आमजनमानस से
सिद्धांत उनियाल
संपादक