पीएम मोदी 11 अक्तूबर को वर्चुल से उज्जैन महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे जिसके लिए भाजपा ने जनपद पौड़ी में 12 संयोजक की नियुक्ति कर दी है। दरअसल मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण 11 अक्तूबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। जिसका सीधा प्रसारण देवालयों में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए भाजपा ने जनपद की छह विधान सभाओं में 12 संयोजक नियुक्ति कर दिए हैं। जिलाध्यक्ष संपत रावत ने संयोजक नियुक्त कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। पौड़ी जनपद की छह विधान सभाओं में पीएम द्वारा महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। भाजपा के जिलाध्यक्ष संपत रावत ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजकों की नियुक्ति की है।उन्होंने बताया कि श्रीनगर के कमलेश्वर महादेव मंदिर में प्रसारित होने वाले कार्यक्रम के लिए जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट और श्रीनगर मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, पैठाणी के राहू मंदिर परिसर में कार्यक्रम संयोजक जिपं सदस्य गणेश सिंह नेगी राठी और वीरेंद्र रावत, चौबट्टाखाल के एकेश्वर महादेव मंदिर में नरेंद्र डंडरियाल व गणेश रावत, दंगलेश्वर महादेव मंदिर में वेद प्रकाश वर्मा व बृजमोहन रावत को संयोजक बनाया गया है। यमकेश्वर के नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में संयोजक की जिम्मेदारी विक्रम रौथाण और गुरुपाल बत्रा को सौंपी गई है। कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर में सुनील गोयल व दीपू पोखरियाल को संयोजक बनाया गया है। जिलाध्यक्ष रावत ने जिले के लोगों से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के लिए आने की अपील की।
Deepak Naudial
Editor