आगामी धनतेरस व दीपावली त्योहारों के मद्देनजर एसडीएम सदर आकाश जोशी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने शहर की मिठाई की दुकानों का किया औचक निरीक्षण। आगामी धनतेरस व दीपावली के त्यौहार को देखते हुए एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में बाट माप निरीक्षक जगदीश लाल, खाद्य निरीक्षक रचना, पूर्ति निरीक्षक शैलैंद्र बडोला की संयुक्त टीम ने शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षण करते हुए संयुक्त टीम द्वारा दुकानों से मिठाई के सैंपल लिए गए। दुकानों पर साफ-सफाई, मूल्य सूची व बाट माप का निरीक्षण किया गया साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया तो दुकान में कोई ओवर रेटिंग तो नहीं कर रहा या फिर दुकान में घरेलू सिलेंडरों का व्यावसायिक इस्तेमाल हो रहा हो। एसडीम सदर आकाश जोशी ने बताया कि जिला अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे के निर्देशन पर त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्यान्न गुणवत्ता को लेकर दूध पनीर व मिठाइयों के सैंपल इकट्ठा करते हुए सभी मिठाई की दुकानों में निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि त्योहारों पर शहर में मिलावट खोरी ना हो सके तो वहीं सही गुणवत्ता की चीजें ग्राहकों तक पहुंच सकें।
सिद्धांत उनियाल
संपादक