हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर पौड़ी में विभिन्न पदों पर 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई, एबीवीपी सहित तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किए। उपाध्यक्ष, सचिव व विवि प्र्रतिनिधि पद पर दो-दो जबकि कोषाध्यक्ष व सह-सचिव पद एक-एक प्रत्याशी ने ही नामांकन किया है। नाम वापसी के बाद शनिवार को प्रत्याशियों की संख्या स्पष्ट हो जाएगी। शुक्रवार को गढ़वाल विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी में छात्रसंघ चुनाव में विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। एनएसयूआई, अभाविप के प्रत्याशी रैली के साथ ढोल-दमाऊ की थाप पर थिरकते और जयकारे लगाते नामांकन करने पहुंचे। कोविडकाल के बाद हो रहे पहले छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी अभिषेक जुगराण, एनएसयूआई प्रत्याशी अंकित नौटियाल व निर्दलीय प्रत्याशी अमन नयाल ने नामांकन किया। उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी प्रत्याशी आयुष रावत व निर्दलीय प्रत्याशी ऋतिक सिंह थपलियाल, सचिव पद पर एबीवीपी प्रत्याशी सोनिया कुमार व एनएसयूआई प्रत्याशी मुकुल पंवार, विवि प्रतिनिधि पद पर एनएसयूआई के प्रत्याशी अमन कुमार व निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ रौथाण ने नामांकन दाखिल किया। कोषाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई प्रत्याशी दिवाकर सिंह, सह-सचिव पद पर विवेक रावत ने नामांकन किया। कार्यकारिणी सदस्य के सात पदों के सापेक्ष एनएसयूआई की सारिका रावत व निर्दलीय कामिनी बिष्ट ने ही नामांकन किया। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राजेश डंगवाल ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है। शनिवार को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। उन्होंने छात्रसंघ चुनाव आचार संहिता का अनुपालन किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कहा उल्लंघन किए जाने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
सिद्धांत उनियाल
संपादक