तहसील चौबट्टाखाल के अंतर्गत ग्राम ग्वाड मल्ला में बारात में आये पिता-पुत्र नयार नदी में नहाने गए थे जहां डूबने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 14वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। राजस्व उपनिरीक्षक कांता प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को ग्राम ग्वाड मल्ला में पट्टी कपोलस्यूं के ग्राम गाड़ क मरगांव से बारात पहुंची। दोपहर को बारात में पहुंचे संसार सिंह नेगी पुत्र रणजीत सिंह उम्र 41 वर्ष अपने पुत्र क्षितिज सिंह पुत्र संसार सिंह नेगी उम्र 14 वर्ष के साथ पश्चिमी नयार नदी में नहाने चले गए। जहां नयार नदी में डूबने ने संसार सिंह नेगी की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं 14 वर्षीय क्षितिज गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगों की मदद से क्षितिज को नयार नदी से निकालकर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैन लाया गया । जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे हंस अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसका उपचार चल रहा है ।वहीं मृतक संसार सिंह नेगी का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है ।
Deepak Naudial
Editor