चारधाम यात्रा के पौराणिक मार्गो को पुनर्जीवित करने के लिए जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से गंगा पथ यात्रा का शुभारंभ कर दिया गया है। जिले के परमार्थ निकेतन आश्रम में डीएम डॉ. आशीष चौहान ने तीर्थयात्रियों और ऋषिकुमारों के साथ यज्ञ किया। इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर यात्रियों को गंगा पथ पर रवाना किया। जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने स्वयं तीर्थयात्रियों और ऋषिकुमारों के साथ पैदल 20 किलोमीटर का सफर तय कर देवप्रयाग पहुंचे। जहा देर शाम को संगम घाट पर गंगारती भी की गई। वहीं इस यात्रा में विदेशी पर्यटकों का उत्साह भी देखने को मिला। डीएम पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि उत्तराखंड के पौराणिक चारधाम यात्रा को पुनर्जीवित करने के लिए यह प्रयास शुरू किए गए हैं पहले सड़क ना होने के चलते सभी तीर्थयात्री इन्हीं मार्गो से चारधाम यात्रा के लिए जाया करते थे इन मार्गो को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया गया है इन मार्गो में आने वाले जो गाँव है वहां पर रहने के लिए होमस्टे और खाने के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके और आवाजाही करने वाले तीर्थ यात्रियों को भी सुविधा हो सके। कहा कि इस यात्रा से गंगा के साथ चलने वाले पैदल मार्ग पर यात्रियों को प्रकृति और धर्म के साथ आध्यात्म का संगम नजर आएगा। कहा कि भविष्य में यात्री देवप्रयाग तक इस रूट की ओर आकर्षित होंगे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक