जनपद पौडी के कोतवाली कोटद्वार में यशोदा देवी पत्नी बीरेन्द्र सिंह, निवासी-ग्राम बालासौड द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति मो0न0-897642731, 7040372778 धारक द्वारा मेरे मोबाइल पर कॉल कर डॉलर वाला पार्सल दिल्ली एयर पोर्ट से छुडाने को लेकर पैसों की मांग कर अलग-अलग खातों में रु0 5 लाख 16 हजार की धोखाधडी की गयी। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-329/22, अन्तर्गत धारा-420/120बी भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व, विभव सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में घटना का सफल अनावरण करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा को दिनांक 24.12.2022 को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के बताये अनुसार संकलित साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्ता तान्या पत्नी सुनील उर्फ सोनू निवासी- गांव बुडाना, म0न0-599, सेक्टर-86, जिला फरीदाबाद को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक