पौड़ी तहसील में रात के समय में कांग्रेस नेता के हंगामे की भारतीय जनता पार्टी ने निंदा की है। साथ ही हंगामा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में बीजेपी पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन भी दिया। बीजेपी पदाधिकारियों ने कहा कि एक ओर अग्निवीर में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए कोटद्वार में सारी व्यवस्थाएं की जा रही है वहीं दूसरी ओर उनके प्रमाण पत्रों को बनाने में अड़चने डाली जा रही है। तहसील प्रशासन दिन रात प्रमाण पत्र बनाने में जुटा है लेकिन वहां भी माहौल को खराब किया जा रहा है ऐसे में काम पर लगे कार्मिकों के मनोबल पर भी असर पड़ रहा है। हंगामा कर काम में बाधा डाली जा रही है। बीजेपी पदाधिकारियों ने डीएम से मुलाकात कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में एक ज्ञापन भी डीएम को सौंपा गया है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक