जनपद पौड़ी में हो रही भारी बारिश से 57 सड़को पर यातायात बन्द, डीएम ने जल्द मार्गो को खोलने के दिये निर्देश। जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, पौड़ी से की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में अधिकांश स्थानों में बादल छाए रहे। वही पौड़ी में भी बारिश हुई। चाकीसैण तहसील के अंतर्गत हल्की बारिश दर्ज की गई जबकि अन्य स्थानों पर शाम 5:00 बजे तक वर्षा दर्ज नहीं की गई। इसके अतिरिक्त आज शाय 4:00 बजे श्रीनगर में अलकनंदा का जलस्तर 533.56 मीटर दर्ज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में कुल 57 सड़कें बंद हैं जिन्हें खुलवाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सीडी पीडब्लूडी डिवीजन पौड़ी के अंतर्गत 02, सीडी पीडब्लूडी डिवीजन श्रीनगर डिवीजन 01, पीडी पीडब्लूडी लैंसडाउन में 08, सीडी पीडब्लूडी दुगड्डा में 18, बेजरों 01, पाबो 03 तथा पीएमजीएसवाई की 24 सड़कें अवरुद्ध है। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे के निर्देशानुसार समस्त अवरूद्ध मार्गों को जेसीबी व अन्य माध्यमों से खुलवाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही जहां पर मार्ग अत्यधिक क्षतिग्रस्त है उन स्थानों पर वैकल्पिक मार्ग बनाने की व्यवस्था की जा रही है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक