सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई पड़ रहा है कि उप जिलाधिकारी पौड़ी आकाश जोशी के साथ एक युवक उलझते हुए दिखाई दे रहा है वहीं एसडीएम पौड़ी आकाश जोशी ने जब मीडिया से वार्ता की तो मामला साफ हुआ कि विरोधी दल के एक नेता नितिन बिष्ट जो कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का विरोध करने पौड़ी तहसील पहुंचा। आकाश जोशी ने बताया कि उनके कर्मचारियों द्वारा सुबह से लेकर रात तक अग्निवीर भर्ती सेना में जाने वाले युवाओं के दस्तावेजों को बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है शनिवार को देर रात तक 5 हजार प्रमाण पत्र जारी किए गए है और अवकाश के दिन भी युवाओं के दस्तावेज बनाए जा रहे है। वहीं एक युवक द्वारा उनके कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया युवक कक समझाने का प्रयास किया गया तो उनके साथ भी अभद्रता से व्यवहार किया गया जिस पर उन्होंने उक्त व्यक्ति को तहसील से बाहर भेजा गया है और सरकारी कार्य मे बाधा डालने के साथ ही कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के संबंधित प्राथमिकता दर्ज करवाई है। कर्मचारी विजेंद्र रावत ने बताया कि अवकाश के दिन भी कार्यालय आकर रात तक दस्तावेज बनाने का कार्य किया जा रहा है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक