जनपद पौड़ी के कोटद्वार में आयोजित हो रही अग्निवीर सेना भर्ती के लिए युवा लगातार अपने दस्तावेजों को बनाने के लिए तहसील पौड़ी पहुंच रहे है। वहीं पौड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले युवाओं के लिए आगामी 23 अगस्त को भर्ती आयोजित की जानी है जिसको देखते हुए एसडीएम पौड़ी ने युवाओं के दस्तावेज जल्द बनाने के निर्देश जारी किए है। एसडीएम पौड़ी आकाश जोशी ने तहसील कर्मचारियों निर्देशित किया है कि वह अवकाश के दिन भी तहसील पौड़ी आकर युवाओं के दस्तावेजों को बनाएंगे। बताया कि युवा लगातार भारी संख्या में तहसील पौड़ी आकर अपने दस्तावेजों को बनाने की लिए आवेदन कर रहे है और इन सभी के दस्तावेज बनाने के लिये रात रात तक कार्य किया जा रहा है। बताया कि शुरुआती समय से ई-डिस्टिक के साथ तहसील के अन्य कर्मचारी अवकाश के दिन भी तहसील पौड़ी आकर युवाओं के दस्तावेजों को बना रहे हैं। ऐसे में एसडीएम पौड़ी ने इन कार्मिकों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सभी कार्मिक देर रात तक युवाओं के दस्तावेजों को बनाने के लिए तहसील पौड़ी में मौजूद है जिससे अग्निवीर भर्ती में जाने वाले युवाओं को उनके दस्तावेज समय पर तैयार मिल सके।
सिद्धांत उनियाल
संपादक