फैडखाल अनुभाग में बने अमृत सरोवर का सोमवार को मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल की मौजूदगी में शुभारंभवन किया गया। विभाग पौड़ी नागदेव रेंज के अंतर्गत आने वाले फैडखाल अनुभाग में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी के परिजन प्रभु दयाल बिष्ट के हाथों झंडारोहण कर इसका विधिवत शुभारंभ किया गया।वहीं मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल सुशांत पटनायक व वन संरक्षक गढ़वाल वृत पंकज कुमार की मौजूदगी में अमृत सरोवर का शुभारंभ हुआ। बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अमृत सरोवर का निर्माण करवाया गया है
वहीं उल्ली क.स.3 में बनाये गए अमृत सरोवर का शुभारंभ किया गया। इस अमृत सरोवर से बरसात का पानी यहाँ एक जगह एकत्र होगा जिससे प्राकृतिक जल श्रोतो को रिचार्ज करने में मदद मिलेगी। वही इस कार्यक्रम में मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल, वन संरक्षक गढ़वाल वृत, प्रभागीय वनाधिकारी ,उप प्रभागीय वनाधिकारी एव वन क्षेत्राधिकारी व वन दरोगा,ग्राम प्रधान, छात्र छात्राएं आदि लोग मौजूद रहे।
Deepak Naudial
Editor