उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशीष नेगी को रुद्रप्रयाग जिले का प्रभारी बनाया गया है। आशीष ने प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने जो भरोसा उन पर दिखाया है निश्चित रूप से युवा कांग्रेस के साथी इस पर खरा उतरेंगे और कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे। जल्द ही यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान के तहत रुद्रप्रयाग जिले में युवाओं को प्रत्येक बूथ में जोड़ने का काम किया जाएगा व प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम युवा कांग्रेस करेगी चाहे वह महंगाई हो, बेरोजगारी हो व भ्रष्टाचार आदि अनेक मुद्दे जो की देश व प्रदेश में चल रहे हैं। रुद्रप्रयाग प्रभारी आशीष नेगी ने बताया कि राहुल गांधी जी लगातार भारत जोड़ों यात्रा के माध्यम से, देश में जो नफरत और हिंसा का माहौल चल रहा है। उसको खत्म करने के लिए रोजाना पैदल कई किलोमीटर चल रहे हैं। जिससे कि युवाओं में व कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्त्ता में एक जोश का माहौल है। इसको लेकर 26 जनवरी से कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत भी कर रही है जिसमें कि 2 महीने तक प्रत्येक जिले, ब्लॉक व न्याय पंचायत में भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर प्रत्येक जिले में 28 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जो कि इस अभियान को सफल बनाने का काम करेंगे व ग्रामीण अंचलों में भी पैदल चलकर युवाओं को जोड़ने का काम करेंगे। जोशीमठ आपदा पर आशीष नेगी ने कहा कि जोशीमठ आपदा प्राकृतिक आपदा नहीं, मानवीय भूल है। इसलिए सरकार एनटीपीसी पर जवाब देने से बच रही है। सरकार को इस दुख की घड़ी में जल्द से जल्द लोगों को उचित मुआवजा देकर उनके पुनर्वास के लिए कार्य करना चाहिए। जिससे कि लोगों व जोशीमठ को बचाया जा सके।
Deepak Naudial
Editor