सीकू घड़ियाल में पारंपरिक तरीके से श्रद्धालुओं द्वारा घंडियाल देवता की पूजा अर्चना के साथ ही भव्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं का सुबह से ही हुजूम उमड़ा रहा। इस दौरान निशानी गांव के ग्रामीण रौबिन सिंह रावत, साबर सिंह रावत, विक्रम सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह रावत तथा नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि निसणी व भैसवाड़ा गांव से मंदिर में इस दौरान निशान भी चढ़ाए गए। वही निशानी गांव से पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार लाए गए दूण कंडे से भगवान के भोग लगाने के बाद रोट काटकर प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। बताया कि इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां काली की पूजा अर्चना भी बड़े ही भव्य तरीके से की। जहां मंदिर में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर अपनी मनोतियां मांगी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक