शहीद-ए-आजम भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव की शहादत दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र पौड़ी इकाई की ओर से ज़िला चिकित्सालय पौड़ी में रक्त दान किया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पारस रावत और कविता पंवार ने बताया कि भगत सिंह के साथ सुखदेव और शिवराम राजगुरु ने भी भारत की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया. इन तीनों लोगों की शहादत को याद करने के लिए हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है. वही पौड़ी में भी युवाओं द्वारा आजादी में अपना योगदान देने वाले अमर शहीदों के बलिदान को याद किया गया व युवाओं द्वारा जिला चिकित्सालय पौड़ी में रक्तदान भी किया गया।

