वन विभाग पौड़ी नागदेव रेंज टीम की ओर से पौड़ी शहर के गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गश्त की जा रही है ताकि स्थानीय लोगों को गुलदार के दशक से निजात मिल सके। वहीं गुरुवार को टीम ने कंडोलिया से नागदेव जाने वाले मार्ग पर रात्रि गश्त की। वन दरोगा राकेश रावत व वन बीट अधिकारी कमल सिंह नेगी ने बताया कि कंडोलिया से नागदेव जाने वाले मार्ग पर गुलदार की सक्रियता देखी जाती है ऐसे में उनकी टीम ने गुरुवार को रात्रि गश्त की साथ ही आयुक्त कार्यालय और डीआईजी ऑफिस के समीप भी गस्त की गई आसपास रहने वाले अन्य लोगों से भी आग्रह किया गया कि देर शाम होते ही अपने घरों के चारों तरफ की लाइटें जलाकर रखें, घरों के आसपास कूड़ा ना फेंके साथ ही जो झाड़ियां जमी हुई है उन्हें साफ करें ताकि यहां पर गुलदार छिपकर अपना आशियाना ना बनाएं और ना ही कोई अप्रिय घटनाओं उनके क्षेत्र में घटे। वन विभाग की टीम लगातार गस्त कर रही है और लोगों को भी जागरूक कर रही है कि उन्हें भी स्वयं जागरूक होना होगा ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे।

