कोट ब्लॉक के ग्राम पंचायत कापड़ में चोरों ने मंदिर समेत 8 घरों के ताले तोड़ दिए है जिसके बाद राजस्व पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जनपद पौड़ी के कोट ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्रामसभा कापड़ में चोरों ने मंदिर समेत 8 घरों के तालों को तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। ग्राम प्रधान की ओर से की गई शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीन सिंह ने बताया कि ग्राम सभा कापड़ में मंदिर सहित 8 घरों के तालों को तोड़ा गया है। मंदिर में रखे दान पात्र से भी चोरी की गई है साथ ही अन्य जो 8 घर हैं यह सभी प्रवासी लोगों के हैं जो समय समय पर अपने गांव आते हैं, सभी प्रवासियों से संपर्क किया जा रहा है ताकि अनुमान लगाया जा सके कि घरों में क्या-क्या सामान था ताकि चोरी के समान का सही आंकलन हो सके। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर दी गयी है और आगे की कार्यवाही जारी है। वहीं जिला पंचायत सदस्य मुकेश बिष्ट ने बताया कि उनके गांव के मंदिर के ताले को तोड़कर यहाँ पर रखें दानपात्र को चोर ले गए हैं साथ ही अन्य 8 घरों में भी चोरी हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को सौंपा जाए ताकि जल्द से जल्द इन चोरों की गिरफ्तारी हो सके और आने वाले समय में ग्रामीण इलाकों में इस तरह की कोई घटना ना घटे।
Deepak Naudial
Editor