उत्तराखण्ड पुलिस वाईफ्स वेलफेयर एसोशिएशन (UPWWA) की अध्यक्षा डा0 अलकनन्दा अशोक की पहल पर पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाये जाने के क्रम में उनके द्वारा तैयार किये गये हस्त निर्मित उत्पाद/ सामग्री को एक मंच प्रदान किये जाने के लिए पुलिस लाईन देहरादून में दीपावली वेलफेयर मेले का आयोजान किया गया। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की धर्मपत्नी प्रियंका चौहान के पर्यवेक्षण में टीना रावत, प्रभारी महिला प्रकोष्ठ के नेतृत्व में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे हस्तनिर्मित उत्पादों से सम्बन्धित इस्टॉल लगाया गया। पुलिस मुख्यालय देहरादून की तरफ से बनायी गयी कमेटी द्वारा सभी जनपदों/वाहिनियों द्वारा बनाये गये उत्पादों के परीक्षणोपरान्त जनपद पौड़ी से रूचि देवी को बेहतरीन हस्त निर्मित उत्पाद के लिए अभिनय विचार पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपवा पौड़ी टीम को बधाई देते हुये भविष्य में भी इसी तरह मेहनत एवं लगन से हस्तनिर्मित उत्पाओं का उत्पादन कर आर्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक