देवभूमि उत्तराखंड की अधिष्ठात्री माँ धारी देवी पूर्ण विधि-विधान पूजा अर्चना के साथ बनाये गये नवनिर्मित मंदिर में विराजमान हो गई हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिह रावत ने मां धारी देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की।
मां धारी देवी को सम्मान और पूजन के साथ नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होने के उपरांत मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान मंत्री ने उपस्थित भक्तजनों को प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की रक्षा करने वाली माँ धारी देवी की कृपा दृष्टि आशीर्वाद सदैव सभी पर बना रहे और सभी का जीवन सुख, शांति व समृद्धि से परिपूर्ण हो। इस दौरान स्थानीय व दूर-दूर से आये श्रद्धालु उपस्थित थे।
Deepak Naudial
Editor