युवा कांग्रेस के पौड़ी जिले की बैठक आहूत की गई जिसमें पौड़ी युवा कांग्रेस जिला प्रभारी सौरभ वर्मा व जिला सहप्रभारी विभांशु बड़थ्वाल के द्वारा “यूथ जोड़ो बूथ ” जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि युवा कांग्रेस के साथी सभी बूथों में जाकर प्रत्येक बूथों में युवाओं की भूमिका को अहम बनाया जाएगा और हर एक बूथ में 5 युवाओं को जोड़ा जाएगा जिससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और आने वाले नगर निकाय चुनावों और पंचायत के चुनावों मजबूती के साथ चुनावों में जाएगी जिसमें जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहित सिंह व प्रदेश महासचिव आशीष नेगी ने कहा कि जल्द ही पौड़ी जिले युवा भाजपा की कुनीतियों को लेकर जनता के बीच जाएगी और जिस प्रकार से भाजपा के नेताओं के द्वारा नौकरियों में धांधली की गई है गयी है युवाओं के भविष्य अंधकार में डालने का काम किया है जल्दी ही इसको लेकर युवा कांग्रेस जल्द ही प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी कार्यक्रम में ,अंकित सुंदरियाल, आकाश रावत,आयुष भण्डारी संजना गुजराल,पारस रावत,जिम्प सदस्य मुकेश बिष्ट,महिला जिला अध्यक्ष नीलम रावत,ब्लॉक अध्यक्ष विजयदर्शन बिष्ट,आदि लोग मौजूद रहे
सिद्धांत उनियाल
संपादक