रविवार 16 अप्रैल को श्रीनगर में सीडीएस और एनडीए की प्रवेश परीक्षा आयोजित होने जा रही है. इस परीक्षा में 1,828 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. शासन प्रशासन ने भी कल होने वाली सीडीएस और एनडीए की प्रवेश परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में आज गढ़वाल केन्द्रीय विवि में परीक्षा से सम्बंधित विभागों की कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान उप जिला अधिकारी अजय वीर सिंह ने कार्यशाला को संबोधित किया. बता दें श्रीनगर में एनडीए और सीडीएस की परीक्षा के लिए सात केंद्र बनाए गए हैं. इनमें कुल 1,828 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. तीन केंद्रों पर सीडीएस की परीक्षा होगी. बिड़ला परिसर में दो केंद्र बनाए गए हैं. तीसरा केंद्र जीजीआईसी श्रीनगर में बनाया गया है. सीडीएस परीक्षा में 786 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. एनडीए की प्रवेश परीक्षा के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं. जीआईसी श्रीनगर, सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर, सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट, एसजीआरआर इसमें शामिल हैं. जिसमें 1042 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. संघ लोक सेवा आयोग के प्रतिनिधि मनमोहन सिंह रावत ने श्रीनगर के सभी केंद्रों का निरीक्षण किया.एसडीएम ने अजय वीर सिंह ने सभी केंद्रों के वेन्यू सुपरवाइजर, को-सुपरवाइजर, कक्ष निरीक्षक, एलओयू को त्रुटि रहित परीक्षा को संपादित करने के निर्देश दिये. साथ ही सभी को यूपीएससी से आई गाइडलाइन्स को ध्यानपूर्वक पढ़ने और उसका अक्षरश: पालन करने की बात कही
सिद्धांत उनियाल
संपादक