अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के द्वितीय दिवस के अवसर पर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल एवं अग्निशमन कार्मिकों पौड़ी एवं कोटद्वार द्वारा डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल कोटद्वार एवं सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल पौड़ी में मॉक ड्रिल/प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फायर सर्विस टीम द्वारा स्कूल में उपस्थित बच्चों को अग्नि/आपदा सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गई, तत्पश्चात फायर एक्सटिंग्विशर्स के द्वारा डेमोंसट्रेशन देकर आग को बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक, अध्यापिकाएं व लगभग 100 स्कूली छात्र छात्राएं तथा अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद थे।
फायर टीम द्वारा सभी स्कूली छात्र छात्राओं को अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट देकर अग्नि सुरक्षा सप्ताह का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही कोटद्वार शहर के SBI बैंक, PNB बैंको में जाकर बैंक कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरणों के बारे में आवश्यक जानकारी व आग लगने पर अग्निशमन उपकरणों से आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक