मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डॉ आनंद भारद्वाज की ओर से गुरुवार को पौड़ी के राजकीय इंटर कॉलेज कालेश्वर का निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यालय में कार्यरत हिमांशु कुमार परिचारक को निलंबित कर दिया गया है डॉ आनंद भारद्वाज की ओर से बताया गया है कि परिचारक हिमांशु कुमार द्वारा पूर्व में भी विद्यालय में अविरल रूप से अनुपस्थित थे साथ ही प्रधानाचार्य द्वारा दिए गए आदेशों का अनुपालन भी नहीं किया जा रहा है विद्यालय का रखरखाव साफ सफाई विद्यालय के कमरों के ताले न खोलना साथ ही वादन परिवर्तन हेतु घंटी ना बजाना आदि खामियों के चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है
सिद्धांत उनियाल
संपादक