चंपावत में उपचुनाव को लेकर हलचल तेज हो चली हैं। हांलाकि कांग्रेस की तरफ से अभी तक प्रत्याशी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गयी है, जबकि भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। भाजपा कार्यकर्ता लगातार विधानसभा में लोगों के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि सीएम धामी आगामी 9 मई को बतौर भाजपा प्रत्याशी नामांकन करायेंगे। उनके नामांकन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्य चुनाव संयोजक और पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बताया कि सीएम नौ मई को नामांकन करेंगे। नामांकन में सभी मंडलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। गहतोड़ी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं आम लोग भी मुख्यमंत्री को रिकार्ड वोटों से विजयी बनाने के लिए जुटे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है और इस सीट पर भाजपा की पुनः ऐतिहासिक जीत होने वाली है। कहा कि सीएम धामी यहां प्रचंड जीत दर्ज करायेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में पूर्ण मनोयोग के साथ जुड़ने का आहवान किया है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक