हरिद्वार। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में आज हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के भागीरथी पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण किया गया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और धामी ने बटन दबाकर इसका लोकार्पण किया। लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलकनंदा होटल की चाबी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि जब हम नए भारत के विकास की बात करते हैं तो उसका मतलब भारत के केवल भौतिक विकास से नहीं है नए भारत के विकास का मतलब भारत के आध्यात्मिक विकास से भी है। सीएम धामी ने भारत माला सड़क निर्माण प्रोजेक्ट को देश और उत्तराखंड के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखण्ड पहुंचे हैं, आज उनका यहां तीसरा दिन है। आज भागीरथी पर्यटक आवास गृह के लोकर्पण से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यमकेश्वर से हेलीकाप्टर से हरिद्वार के लिए रवाना हुए। वहीं कार्यक्रम में मौजूद हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बड़े भाई और छोटे भाई की संज्ञा दी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक